CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल और धरना प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कर्मचारी अपनी नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन एवं जेल भरो आन्दोलन करेंगे।
4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण और आउट सोर्सिंग बंद करने सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा, विभिन्न संगठनों के बैनर तले किया जायेगा। जेल भरों आंदोलन जरिये कर्मचारी संघ राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे।
स्टाइपेंड की नए दरों की घोषणा की
इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 अगस्त से जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल पर थे। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई थी। हड़ताल कर रहे जूडा ने ओपीडी का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टाइपेंड की नए दरों की घोषणा की। जिसमें पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 53550 से 67500 रुपए प्रति माह, पीजी द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए 56700 से 71450 रुपए प्रति माह, पीजी तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए 59200 से 74600 रुपए प्रति माह और एमबीबीएस छात्रों के लिए 12600 से 15900 रुपए प्रति माह की घोषणा की।
Read More: CG NEWS : NSUI नेताओं ने कुलपति और मुख्यमंत्री को लिखा खत, दो विषय में फेल विद्यार्थियों को भी मिले पूरक परीक्षा देने का मौका
Comments (0)