भोपाल - मध्यप्रदेश कांग्रेस में मची अंदरुनी घमासान पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra )ने किया कटाक्ष। आपको बता दें कि, कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीते दिन कहा था कि, कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र चल रहा है। क्योंकि कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करना एक तरह का षडयंत्र है। सज्जन सिंह के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra ) ने कहा है कि, सज्जन जी बहुत गंभीर वरिष्ठ नेता हैं। गृहमंत्री ने पूछा कि, सज्जन सिंह षडयंत्र का जिक्र कर रहे है कमलनाथ जी के लिए, तो वो जानते भी होंगे कि षड्यंत्र कौन कर रहा है।
कांग्रेस का एक गुट कमलनाथ जी की जड़ें खोदने में लगा हुआ है - Narottam Mishra
आगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि, कांग्रेस की सज्जनवाणी सुनी आपने, कांग्रेस पार्टी के सीमियर नेता सज्जन सिंह वर्मा जी कमलनाथ जी के लिए षडयंत्र का जिक्र कर रहे हैं। कांग्रेस के जिन बड़े नेताओं ने प्रदेश में मुगल सल्तनत जैसी कांग्रेस स्थापित की थी उस पर कमलनाथ जी काबिज हो गए हैं। उन्होंने कमलनाथ पर तंज सकते हुए कहा कि, कांग्रेस का एक गुट कमलनाथ जी की जड़ें खोदने में लगा हुआ है। उन्होने कहा कि, अब आगे देखना है कि सज्जन सिंह किसका षडयंत्र उजागर करते हैं।
खंडवा-खरगोन में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक
आपको बता दें कि, कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव ने एमपी में सीएम के चेहरे को लेकर कहा था कि, चुनाव के बाद विधायक दल और शीर्ष नेतृत्व इसका फैसला करेंगे। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अरुण यादव के क्षेत्र वाले खंडवा और खरगोन जिले में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक लगा दी।
सज्जन सिंह बताएं कौन कर रहा कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र
इस आपसी घमासान के बीच कांग्रेस के सीनियर ने सज्जन सिंह वर्मा ने ऐसा बयान दिया जिससे कांग्रेस की एकजुटता का घड़ा फूट गया। दरअसल सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि, कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र चल रहा है। वहीं बीजेपी के बैठे-बैठाए कांग्रेस और कमलनाथ को घेरने का मौका मिल गया। बीजेपी नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सज्जन सिंह के बयान पर तंज कसते हुए पूछा कि, वे बताएं कि, आखिर कौन है जो प्रदेश में कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - earthquake in Turkey : तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में मौतों का आकड़ा 15 हजार के पार, राहत और बचाव कार्य जारी
Comments (0)