एमपी में आज भी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने की (MP WEATHER UPDATES)संभावना है। ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले भी गिर सकते हैं। 5 मई तक मौसम(MP WEATHER UPDATES) ऐसा ही रहने का अनुमान है।मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर में ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
तीन सिस्टम एक्टिव, ग्वालियर-चंबल में गिर सकते हैं ओले
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जबकि नॉर्थ वेस्ट राजस्थान के ऊपरी हवाओं का घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है।
भोपाल में भी तेज बारिश के आसार, रायसेन, मनावर, सागर, जबलपुर में भी बारिश
भोपाल में अगले 5 मई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को शहर में हल्की बारिश हुई। वहीं, राजगढ़, रायसेन, मनावर, सागर, जबलपुर में भी बारिश हुई। 2 मई को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 3 से 5 मई के बीच तेज बारिश हो सकती है।
Comments (0)