CG NEWS - छत्तीसगढ़ में आए दिन ट्रेने लेट हो रही हैं। जिसे लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। ( CG NEWS ) वहीं रेल यात्रियों की परेशानी पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, जो (ट्रेन) विज्ञापनों में चलती हैं, उन्हें हर रोज हरी झंडी दिखा रहे हैं, और जो पटरियों पर चलती हैं, उन्हें हर रोज लाल झंडी दिखा रहे हैं। आखिर जनता को कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आवागमन बाधित होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री एक स्थान पर फंसे रह गए
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के शहडोल के समीप 2 मालगाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत से बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के साथ-साथ अन्य रुट पर आवागमन बाधित हो गया। रुट पर आवागमन बाधित होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री एक स्थान पर फंसे रह गए। वहीं कटनी रूट से आने वाली ट्रेनों के रद्द होने से बिलासपुर के उस्लापुर से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में फंसे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा हैं।
गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन से सफर करते हैं
लगातार हो रही ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने के मामले में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन से सफर करते हैं। मोदी सरकार ने जनता के साथ विश्वास घात किया हैं। लगातार हो रही ट्रेन रद्द होने से जनता को बहुत परेशानी होती है।
ये भी पढ़ें - CM Ashok Gehlot ने करवाया खुफिया चुनावी सर्वे, ये आया रिजल्ट; रंधावा ने दी ये चेतावनी
Comments (0)