भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश में शुक्रवार को राज्य के 8 जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट और 8 जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों खासकर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हुई। इसके कारण राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह जिले का शुक्रवार का दौरा रद्द हो गया था। अधिकारियों को भारी बारिश के चलते लबालब भरे बांधों से पानी निकालने के लिए बरगी सहित कुछ बांधों के गेट भी खोलने पड़े हैं। 5 अगस्त के लिए भी मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
नफॉल एक्टिविटी में कमी
दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा और रायसेन में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर और ग्वालियर में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश भर में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी आएगी।
ग्रामीणों को अलर्ट किया
अशोक नगर में चंदेरी राजघाट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 14 गेट खोले गए हैं। डेम के 6 फिट ऊपर तक पानी आ गया है। प्रशासन ने निचली बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट किया है। डैम से 1 लाख 25 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। एमपी -यूपी मार्ग पूरी तरह से बंद है। मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद है।
लगभग दो फिट तक पानी आ गया
रायसेन में भी नर्मदा उफान पर चल रही है। उदयपुरा से नरसिंहपुर जिलें के गाडरबारा का सड़क संपर्क टूट गया है। उदयपुरा के बोरास पुल पर आया लगभग दो फिट तक पानी आ गया है। बरगी बांध के 17 गेट खुले होने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदा का जलस्तर अभी और बढ़ सकता है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। यहां बीते 36 घंटे से जिले भर में बारिश हो रही है।
Read More: सीएम शिवराज सिंह चौहान का टीकमगढ़ दौरा आज, सर्किट हाउस में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Comments (0)