world guru: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर तीखी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय सूचकांकों (international indices) में भारत टॉप 10 में नहीं है, कैसे विश्व गुरु बनेंगे? सीएम ने कहा कि, जनसंख्या की दृष्टि से जरूर हम आगे हैं, लेकिन भुखमरी, गरीबी, शिक्षा सब में हम लोग निचले पायदान पर हैं। जो हमारे पड़ोसी देश है। नेपाल, बांग्लादेश उससे भी निचले स्तर पर हैं हम, तो फिर विश्व गुरु कैसे बनेंगे?
निर्मला जी कभी प्याज नहीं खाती
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बयान पर सीएम बघेल (CM Baghel) ने निशाना साधते हुए कहा कि, निर्मला जी कभी प्याज नहीं खाती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि, नाना का सरनेम लिखने में शर्म आती है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं को दादा का सरनेम न लिखकर नाना का सरनेम लिखना चाहिए। क्यों की प्रधानमंत्री जी ने कहा है।
मैं कितनो पर भारी पड़ रहा हूं
सीएम बघेल (CM Baghel) ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी कह रहे थे कि, मैं कितनो पर भारी पड़ रहा हूं, सब पर भारी पड़ते अगर प्रधानमंत्री जी अडानी के बारे में बोल देते। अडानी ही सब पर भारी पड़ गए। सत्ता पर आडानी भारी पड़ गए, इसलिए सत्ता पक्ष के लोग एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। प्रधानमंत्री पीएम भाषण दे रहे थे तो नितिन गडकरी के अलावा सभी ने थपथपा।
चुनाव आ रहे हैं तो दौरे पर आएंगे ही
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के बस्तर दौरे पर सीएम बघेल (CM Baghel) ने कहा कि, चुनाव आ रहे हैं तो दौरे पर आएंगे ही। बाकी समय पर तो आएंगे नहीं। चुनाव नजदीक आ रहे तो सभी आएंगे। हम लोग उत्तर प्रदेश जाते थे तो 144 धारा लग जाता था। छत्तीसगढ़ में हम लोग नहीं लगाएंगे। नड्डा जी अपने गृह प्रदेश को नहीं बचा पाए यहां क्या कर लेंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात पर कहा बजट सत्र में लाएंगे।
Comments (0)