मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी की सोमवार को ऐलान कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के पांच राज्यों में विधान चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं।। इसी क्रम में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ट्वीट पर लिखा कि, चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भारतीय जनता पार्टी को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है।
Comments (0)