Bageshwar Dham: एमपी में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बागेश्रवर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। उनके हिंदू राष्ट्र और सनातनी होने के उनके उद्घोष अब राज्य के सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसकी खास कारण है कि कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और बाबा के समर्थकों की राज्य में भीड़ बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया ने भी उनके प्रचार प्रसार में अहम भूमिका अदा की है। ऐसे में राज्य के चुनाव में राजनीतिज्ञों का उनकी ओर झुकाव स्वाभाविक सा लगता है। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां जीत की कोशिशों में लगी हुई हैं। और राज्य की सियासत में बागेश्वर धाम की भी एंट्री हो गई हैं।
अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे थे। वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 18 फरवरी को बागेश्वर धाम में 121 लड़कियों का सामूहिक विवाह होने वाला है। सीएम शिवराज इस समारोह में शामिल होने वाले हैं। साथ ही, वह बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात करेंगे।
18 फरवरी को सामूहिक विवाह
18 फरवरी को बागेश्वर धाम में 121 बेटियों का सामूहिक विवाह होना है। साल 2021 में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 108 कन्याओं का विवाह करवाया था। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में टिकट चाहने वाले नेताओं की लगातार लाइन लग रही है। साथ ही, उनकी कथा कराने वाले मंत्री-विधायक भी लगातार उनके पास पहुंच रहे हैं। सियासत से जुड़े लोगों का यह मानना है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जिसपर कृपा कर दें, उसकी नैया इस चुनाव में पार लग जाएगी।
2 सालों में प्रसिद्धि हासिल की
इस साल विधानसभा चुनावों से पहले, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समान रूप से इस अब जाने-पहचाने चेहरो का साथ दे रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पिछले 2 सालों में प्रसिद्धि हासिल की और वर्तमान में उनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। उनका मुख्य समर्थक आधार मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में रहता है।
कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे
गौरतलब है कि बीती 13 फरवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से यह कहा गया था कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने खुद कमलनाथ को आमंत्रित किया था, इसलिए वह वहां गए। पार्टी का मानना है कि आगामी चुनाव में मध्य प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा हिन्दुत्व भी रहने वाला है। यही वजह है कि कमलनाथ लगातार मंदिरों और संतों का आशीर्वाद लेने में लगे हैं।
ये भी पढ़े- MP Congress: एमपी में 17 फरवरी से दिग्विजय सिंह दिखाएंगे अपना दम, कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला
Comments (0)