MP News: मध्य भारतीय कलाकारों को बढ़ावा देने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पवित्र नगरी उज्जैन में दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार शामिल होंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इसके अलावा विजेता कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
सोशल मीडिया युग में लघु फिल्मों का मूल्य
सोशल मीडिया के युग में लघु फिल्मों का मूल्य काफी बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर उज्जैन (MP News) दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा और राजेश कुमार के साथ-साथ फिल्म निर्देशक राज शांडिल्य और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा शामिल होंगे।
क्या है फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य ? (MP News)
इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता आकाशदीप अरोरा, मुकेश भट्ट, कुमार कंचन घोष, सिद्धार्थ भारद्वाज, चेतन शर्मा, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, प्रोडक्शन डायरेक्टर देवेंद्र मालवीय और राइटर रंजन अग्रवाल शामिल हो रहे हैं। फिल्म फेस्टिवल में मध्य भारत के कई ऐसे कलाकार भी अपनी शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन करेंगे जो कई विधाओं में पारंगत है। इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य छोटे-छोटे कलाकारों को लघु फिल्मों के माध्यम से बड़े मंच मुहैया कराना है। फेस्टिवल में विभिन्न विषयों की शॉर्ट फिल्मों को मोबाइल पर दिखाया जाएगा।
कालिदास अकैडमी में होगा शुभारंभ
मध्य भारत के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में 220 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिसमें 45 प्रविष्टियों की स्क्रीनिंग होगी। कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा, संघ के सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार विशेष रुप से मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 9 अप्रैल को कालिदास अकैडमी में होगा। शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में विजेता कलाकार को 10,0000 की राशि दी जाएगी।
कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, बोले -प्रदेश सरकार ने कर्मचारी विरोधी हदों को किया पार
Comments (0)