MP News - सत्ता में बैठी बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने की पूरी कोशिश में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 25 मार्च को होने जा रहे छिंदवाड़ा दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। (MP News) हालांकि कमल नाथ आश्वस्त हैं कि, अमित शाह के दौरे से विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। छिंदवाड़ा का चुनाव जनता और बीजेपी के बीच में है, कोई आए कोई जाए विश्वास कायम है।
कमलनाथ ने शाह के दौरे पर तंज कसा (mp news)
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शाह के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि, वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी छिंदवाड़ा आए थे। उसके बाद भी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटें जीती थीं। अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बीजेपी जिला पंचायत सदस्य ने थामा हाथ
पीसीसी कार्यालय में मुंगावली से बीजेपी से 3 बार विधायक रहे राव देशराज यादव के पुत्र यादवेंद्र यादव ने आज यानी बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। बता दें कि, अभी वह जिला पंचायत सदस्य हैं। इस दौरान यादवेंद्र यादव ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। उन्हें विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस कारण अब भाजपा में रहने का कोई मतलब नहीं है।
हम बहनों को 1500 रुपए हर महीने और गैस सिलेंडर 500 में देंगे
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी की विकास यात्रा का 160 विधानसभा में विराध हुआ। उन्होंने एक बार फिर अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि, हमने कहा है कि, बहनों को 1500 रुपए हर महीने देंगे और गैस सिलेंडर 500 में देंगे। इसमें कोई शक नहीं कि, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रहे हैं।
हम बहुमत से जीतेंगे - कमलनाथ
कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, 15 महीने की सरकार रही, 5 साल का वचन पत्र था। ढाई माह लोकसभा चुनाव में रहा। 11 माह में हमने नीति नियत का परिचय दिया। हमने साढ़े 11 महीने क्या-क्या किया जनता गवाह है। कमलनाथ ने कहा कि, ओलावृष्टि अतिवर्ष से किसानों का नुकसान हुआ है। सरकार किसानों को मुआवजा दें। मैं पीछे नहीं देखता, लेकिन अब ऐसे नहीं होगा। हम बहुमत से जीतेंगे सरकार जश्न मनाएं, सौदा करके सरकार बनाई है।
ये भी पढ़ें - MP News: बीजेपी विधायक ने CM Shivraj को लिखा पत्र, एमपी में गुटखा और पान मसाला को लेकर ये बड़ी मांग
Comments (0)