हिंदू धर्म में माना जाता है कि गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को न तो सच्चा ज्ञान ही मिलता है और ना ही उसके लिए ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग सुलभ होता है। ऐसे में गुरु के महत्व को और उनकी महिमा को समझाने के लिए हर साल गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह 3 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें गुरुओं के प्रति जीवन में सदैव श्रद्धा रखने और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। शास्त्रों में यह कहा गया है कि गुरुओं का स्थान देवों से भी ऊंचा है। गुरु पूर्णिमा पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पवन पुत्र हनुमान को अपना गुरू बताया, वहीं सीएम शिवराज ने भी गुरु पूर्णिमा की बधाई दी।
गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें गुरुओं के प्रति जीवन में सदैव श्रद्धा रखने और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है।
Comments (0)