अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में उत्पात मचाने वाले हाथी को बांधवगढ़ की टीम ने पकड़ लिया लिया है। हाथी ने जिले में एक किसान को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। हाथी को पकड़ने के लिए उमरिया बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट की टीम पहुंची थी। तीन ट्रेनी हाथी को भी लाया गया था। इसके बाद जंगली हाथी को पकड़ने में सफलता मिल गई है। आपको बता दें कि यह जंगली हाथी कई दिनों से अनूपपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में आतंक मचा रहा था।
हाथी ने ग्रामीणों को घायल भी कर दिया था और एक किसान को कुचल दिया था। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया था। इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति हो गई थी। वन विभाग के 40 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस उत्पात मचाने वाले हाथी को पकड़ने में लगे थे।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम आतंक मचाने वाले हाथी को लेकर कान्हा नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गई है। अब यहां पर इस हाथी को ट्रेनिंग दी जाएगी और विभागीय उपयोग में लिया जाएगा। बांधवगढ़ के सबसे अनुभवी हाथी गौतम के साथ लक्ष्मण और मादा हाथी बंधवी की मदद से इस बिगडै़ल हाथी को पकड़ा गया है।
अनूपपुर जिले में उत्पात मचाने वाले हाथी को बांधवगढ़ की टीम ने पकड़ लिया लिया है।
Comments (0)