CG News :छत्तीसगढ़ में रामायण महोत्सव को लेकर राजनीतिक गर्माने लगी है मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है कहा- आदिवासी आरक्षण को अटका दिया था, क्या यह गिनवाएगी भाजपा क्या उपलब्ध है उनके पास मोदी जी जब भी मुंह खोलते है दुःख तकलीफ देने के लिए खोलते है
भाजपा के महाजनसंपर्क को लेकर बयान-अमरजीत भगत
मोदी जी का 9 साल का कार्यकाल निराशाजनक है यही नहीं मंहगाई आसमान पर है, मंहगाई समस्या ही नहीं बेरोजगारी समस्या भी है केंद्र सरकार ने नौकरी देने की बात कही थी मगर नहीं दे पाए अब निजी हाथों में बैंकों को दे रहे है आदिवासी आरक्षण को अटका दिया था, क्या यह गिनवाएगी भाजपा क्या उपलब्ध है उनके पास मोदी जी जब भी मुंह खोलते है दुःख तकलीफ देने के लिए खोलते है
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर कहा-अमरजीत भगत
तीन दिवसीय इस वृहद आयोजन में प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियाँ भी होंगी। लगभग 12 राज्य के कलाकार महोत्सव में आने वाले हैं वही रामायण धुन में गायन होगा, देश के ख्याति प्राप्त कलाकार प्रस्तुति देंगे देश– विदेश की मंडली भाग कार्यक्रमों में भाग लेंगे वही भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को स्थापित करने में लगे है
Comments (0)