कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी के वोटरों को ‘राक्षस’ बताया है। अब कांग्रेस नेता सुरजेवाला के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी नेताओं ने उनके बयान की कड़ी निंदा की है। रणदीप सुरजेवाला ने ये बातें पार्टी की ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए कही।
जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे ‘राक्षस’ हैं - कांग्रेस नेता
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो। इसके बाद सुरजेवाला ने कहा कि, बीजेपी और जनता जननायक पार्टी के लोग ‘राक्षस’ हैं और जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे ‘राक्षस’ हैं। आज मैं महाभारत की इस भूमि से ऐसे लोगों को श्राप देता हूं। वहीं सुरजेवाला के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है - सीएम शिवराज
वहीं अब कांग्रेस नेता सुरजेवाला के इस विवादित बयान पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि, क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है। सीएम शिवराज ने आगे कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए कहा कि, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। बीजेपी के वोट देने वालों को राक्षस बता रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है और यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है और हम जनता के पुजारी हैं। सीएम ने आगे कहा कि, आप तो श्राप भी दे रहे हो । यानी खुद को भगवान मान रहे हो। क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है।
Comments (0)