CG NEWS : राहुल गाँधी को मोदी सरनेम मामले में जहा उनकी गिरफ़्तारी हुई थी तो वही दूसरी तरफ राहुल गांधी के पक्ष में से बड़ा फैसला आया है जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट तरफ से जो रिलीफ दी गई है उसका हम स्वागत करते हैं, राहुल गांधी के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही थी अब ये बात स्पष्ट है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां किसी की आवाज नहीं दबाई जा सकती।
बीजेपी के दूसरे राज्यों से आए विधायकों पर सीएम का बयान
जब मैं प्रदेश अध्यक्ष बना तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं विधायक अनेक बार बना हूं लेकिन इस बार मैं पहले की तरह चुनाव प्रचार नहीं कर पाऊंगा, तो पाटन के कार्यकर्ताओं ने कहा की यह चुनाव हम लड़ेंगे और पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा वोटों से वहां के साथियो ने मुझे जिताया ,अगर हमारे कार्यकर्ता चुनाव अपने हाथ में ले लेंगे तो कोई गुजरात से आए महाराष्ट्र से आए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता,पाटन में कांग्रेस की जीत होगी कार्यकर्ताओं की जीत होगी।ईडी के छापे पर कहा
इनके द्वारा 200 से ज्यादा बार छापे मारे जा चुके हैं,कभी 200 करोड़ कभी 500 करो तो कभी 2200 सौ करोड के घोटाले का आरोप लगाते हैं, उनके द्वारा जो संपत्ति जप्त की गई है कुल मिलाकर 500 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छुता,मैं पहले भी कहते आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी की दो मजबूत विंग है आईटी और ईडी,लेकिन आईटी और ईडी चुनाव बूथ में वोट नहीं दिला पाएगी।Read More: CG NEWS : कल PCC चीफ दीपक बैज कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक...
Comments (0)