रायपुर - Statement given by former BJP minister Rajesh Munat छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव को होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान सामने आया है। राजधानी रायपुर का विकास हल बेहाल है। पूरा शहर भर में सड़क को खोद पुर कर के सड़क को परिवर्तित रूप में कर दिया है। राजधानी रायपुर में विकास की नींव तक नहीं रखी गई है। बीजेपी के कार्यकाल से जो काम चल रहा है। उस काम को भी पूरा नहीं कर सका प्रदेश में अपराध लुटपाट, डकैती, मर्डर की घटना बढ़ते जा रहा है। इन्हीं मुद्दो को लेकर बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाली है। जो रायपुर शहर के 80 जगहों के मार्ग से होकर परिवर्तन यात्रा गुजरेगी।
Read More: CG NEWS : पत्रकार मन ल मिलहि अब उचित दर म आवास,ऋण म 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान,
Comments (0)