MP Tourism: मध्यप्रदेश के आसपास के 100 गांवों में होम स्टे का निर्माण किया जाएगा। इससे नर्मदा नदी के किनारे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इनके निर्माण से पर्यटक ग्रामीण संस्कृति से जुड़ सकेंगे। आज की दुनिया में, पर्यटक अपने दिन सुखद रूप से बिता पाएं, इस उद्देश्य से होम स्टे का निर्माण करवाया जाएगा।
देशी भाषा को मिलेगा प्रोत्साहन (MP Tourism)
प्रत्येक ग्राम पंचायत में छह से अधिक होम स्टे बनाए जाएंगे। नर्मदा नदी के किनारे गांवों का चयन किया गया है। हरदा के हंडिया व देवास के बजवाड़ा, मंडलेश्वर, गोला गुटान व तिपरास गांव में होम स्टे का निर्माण किया जाएगा ।जिले में पर्यटन के साथ-साथ देशी भाषा, ग्रामीण परिवेश, आध्यात्म, स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा।वर्तमान चकाचौंध व भागदौड़ भरे जीवन में सुकून के दिन बिताने दूसरे प्रदेशों के लोग होम स्टे कर सकेंगे। इसका निर्माण एक साल के भीतर पूरा होने का अनुमान है।
इन पकवानों का मिलेगा जायका
इन होम स्टे में पर्यटकों को चूल्हे की रोटी (MP Tourism) व स्थानीय सब्जी के साथ ही चटनी का भी जायका मिलेगा। जिसके लिए हाल ही में मुंबई के टूर आपरेटर्स ने भी हंडिया, नेमावर का दौरा किया था। नर्मदा नदी के किनारे बन रहे होम स्टे में प्लिंथ लेवल तक काम ईंट व सीमेंट से कराया जाएगा। जिसके बाद चूने से जुड़ाई होगी। जिससे इसके अंदर ठहरने वालों को कम गर्मी महसूस होगी। यहां पर बिजली कनेक्शन तो रहेगा किंतु एसी और फ्रिज उपलब्ध नहीं रहेगी।
चक्रवाती घेरे के प्रभाव से 10 से ज्यादा जिलों में बारिश, जानें अपने शहर का हाल
Comments (0)