मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष (Vidhansabha speaker) गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने 27 फरवरी से शुरू होने वाले राज्य के बजट सत्र से एक दिन पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने अपनी पत्नी ललिता गौतम के साथ महाकाल ज्योतिर्लिंग में 'पंचामृत अभिषेक' कर महाकाल का आशीर्वाद लिया।
विस अध्यक्ष का की बिगड़ गई थी तबीयत
दरअसल गिरीश गौतम (Girish Gautam) भाजपा की प्रदेश भर में चल रही विकास यात्रा (Vikas Yatra) में शामिल होने के लिए रीवा पहुंचे थे, जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसके कारण उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने उनसे मुलाकात की थी। बता दें कि तबीयत ठीक होते ही विस अध्यक्ष ने महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जताई थी।
पहली बार पेश होगा पेपरलेस बजट
सोमवार 27 फरवरी से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। इस साल पहली बार, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार 1 मार्च को पेपरलेस बजट (Paperless budget) पेश करेगी। विधायकों को बजट की हार्ड कॉपी नहीं मिलेगी, बल्कि प्रस्तावों और विभागीय योजनाओं को पढ़ने के लिए टैबलेट दिया जाएगा। 2019 में विधायकों को बजट की कॉपियों के साथ पेनड्राइव भी दी गई थी।
“खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्तान और अन्य देशों से मिल रही है फंडिंग”: Bhagwant Mann
Comments (0)