कर्नाटक के चुनावी दौरे पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। सीएम तुमकुरु जिले की मधुगिरी विधानसभा से उम्मीदवार एल. सी. नागराज के पक्ष में वोट मांगते नज़र आए। बेल्लारी जिले की बेल्लारी विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने प्रत्याशी बी. श्रीरामुलू एवं गली सोमशेखर रेड्डी के पक्ष में रोडशो और जनसभा की। बेल्लारी में सीएम शिवराज के रोड शो के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित रहे (Karnataka Elections 2023)।
सीएम शिवराज ने मधुगिरी में आयोजित जनसभा में कहा कि, “मधुगिरी आकर मैं बहुत प्रसन्न हूं। भाजपा ने तय किया है कि सरकार बनने के बाद मधुगिरी किले का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा किले पर ऊपर पहुंचने के लिए रोप वे का निर्माण किया जाएगा। मधुगिरी का सर्वांगीण विकास भाजपा का लक्ष्य है।”
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सीएम ने किया पलटवार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सांप वाले बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, “मोदी जी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। मोदी जी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जहरीले साँप कहते हैं। मोदी जी भारतीय जनता की साँस हैं, जनता का विश्वास हैं और लोगों की आस हैं।” शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, मोदी जी के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध और सूडान के हालातों के बीच हमारे भारतीयों को बाहर निकालकर लाया जा सका है। कांग्रेस के समय ऐसा कभी नहीं हो पाता। आज कोई हमारी ओर आँख उठाकर नहीं देख सकता है। आतंकवादियों ने हमला करने की कोशिश की तो एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठाए गए। तो चीन ने घुसने की कोशिश की तो उनके सैनिकों की गर्दन तोड़कर वापस भेज दिया।
कांग्रेस और जेडी(एस) को लिया आड़े हाथों
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और जेडी(एस) बेचैन है। वे सत्ता से बाहर हैं, मैदान में मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिये मोदी जी को गाली देने का काम करते हैं। “कांग्रेस विषकुंभ बन गई है, ये लोग सिर्फ जहर उगलते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी जी जहर को पीने वाले नीलकंठ हैं।” सीएम ने कांग्रेस और जेडी(एस) को बताया एक ही थाली के चट्टे बट्टे। उन्होंने कहा कि, “कर्नाटक में जब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन सत्ता पाने के लिए कांग्रेस और जेडी(एस) एक हो गए हैँ। ये एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, चोर चोर मौसेरे भाई। ये लूट भी करते हैं और झूठ भी बोलते हैं।”
सीएम ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कर्जमाफी की योजना पर भी तंज कसा। कहा कि, “कांग्रेस गारंटी देने की बात कर रही है। इन्होंने मध्यप्रदेश में कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ करने जैसी गारंटी दी थीं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं दिया। कांग्रेस तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, पीएफआई को मजबूत करने, युवा और किसानों को धोखा देने की गारंटी पूरी कर सकते हैं। वारंटियों की गारंटियों से सावधान रहिये। कांग्रेस-जेडी(एस) का अर्थ है तुष्टीकरण।”
सीएम का कुमारस्वामी से सवाल (Karnataka Elections 2023)
सभा के दौरान सीएम ने कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी से सवाल भी किया। उन्होंने बोला कि, “मैं कुमारस्वामी से पूछता हूं कि जब आप सीएम थे तो मधुगिरी को सिंचाई का पानी मिलने से क्यों रोका? कुमारस्वामी ने यहाँ का पानी दूसरी जगहों पर भेज दिया था।”
कर्नाटक में गरजे सीएम शिवराज सिंह, बोले –मोदी सांप नहीं देश की सांस हैं, SMS से कर्नाटक को बचाना है
Comments (0)