प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक वीडियो जारी कर संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और शिक्षकों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश प्रशासन ने इस वर्ष एक लाख से अधिक सरकारी पदों को भरने का लक्ष्य रखा है।
इस साल के अंत तक 60,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का भी लक्ष्य है। राज्य ने शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार किया है। इस रैंकिंग में मध्य प्रदेश 17वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश ने 12 नंबर की छलांग मारी है, वह भी बिना हल्ला किए।
PM Modi ने मध्यप्रदेश को दी बधाई
पीएम मोदी ने इस वीडियो में कहा "बिना शोर मचाए चुपचाप, बिना किसी विज्ञापन पर खर्चा किए इस तरह का कार्य किया है। ये समर्पण ही है, समर्पण के बिना इस तरह का कार्य करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा इसके लिए शिक्षा के प्रति भक्ति भाव चाहिए, मैं मध्यप्रदेश के छात्रों, शिक्षकों और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत बधाई देता हूं।"
National Achievement Survey में मध्यप्रदेश ने शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ी छलांग लगाई है।
— BJP (@BJP4India) April 12, 2023
वो भी बिना Branding के...
- पीएम @narendramodi
पूरा वीडिय देखें: https://t.co/uFfqce0mWg pic.twitter.com/kCmbTUBfM4
'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट'
पीएम मोदी ने इस दौरान कुछ दिन पहले भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत को लेकर कहा कि इस ट्रेन से प्रोफेश्नल्स, कारोबारियों के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही 'वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट' जैसी अनेक योजनाओं से स्थानीय उत्पाद दूर-दूर तक पहुंच रहे हैं। ये सभी योजनाएं रोजगार और आय बढ़ाने में मददगार हैं। वहीं मुद्रा योजना के तहत आर्थिक रूप से ऐसे कमजोर लोगों को मदद मिली है जो स्वरोजगार करना चाहते थे।
The 'One Nation One Product' Scheme by the Railways is building each station as a promotional hub.
— BJP (@BJP4India) April 12, 2023
It has immensely benefitted Rajasthan by delivering its indigenous products across the country.
- PM @narendramodi
Watch full video:https://t.co/bOH5MwPi5p pic.twitter.com/VOW4NJOtfg
BJP सरकार इवेंट करने की बजाए किसानों के दर्द को समझें – कमलनाथ
Comments (0)