मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज महाकाल की नगरी में उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला-विक्रमोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहनों को होली और शिवरात्रि का तोहफा दिया। सीएम मोहन ने कालिदास अकादमी में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1 मार्च को ही 10वीं किस्त जारी की। लोकसभा चुनाव के चलते लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री चेतन कश्यप, राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया व विधायक गण भी मौजूद थे।
सीएम ने कालिदास अकादमी में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1 मार्च को ही 10वीं किस्त जारी की।
Comments (0)