सागर में बन रहे संत रविदास महाराज के भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मंदिर भूमिपूजन स्थल और सभास्थल पर हेलीपैड, पंडाल समेत अन्य व्यवस्थाएं तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आ रहे हैं। सीएम शिवराज पीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ढाना हवाई पट्टी पर तैयार किए जा रहे सभास्थल और बड़तूमा में मंदिर भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों की बारीकि से समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कार्यक्रम व तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार शाम करीब 4 बजे सागर आएंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरुवार यानी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आ रहे हैं। सीएम शिवराज पीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
Comments (0)