मध्य प्रदेश में पिछले एक - दो दिन से बारिश पर थोड़ा ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 14- 25 तारीख तक बताया है कि ऐसे ही मौसम रहेगा। बारिश न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि बारिश न होने की वजह से किसानों को भी चिंता चता रही है।
किसानों को सता रहा डर
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। बता दें कि इसकी खेती करने वाले किसानों को इसे खराब होने का डर सता रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 अगस्त के बाद ही फिर से बारिश होने की संभावना है।पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
वहीं मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो कहीं कहीं पर हल्की बूंदा बांदी देखी गई। प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में ये स्थितियां देखी गई। जबकि कई जिलों में मौसम शांत रहा, यहां पर गर्मी का बहुत प्रभाव नहीं रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 24 से लेकर 48 घंटे में परिस्थितियां काफी कुछ बदली हैं।Read More: नरेला विधानसभा पहुंची समरसता यात्रा, मंत्री विश्वास सारंग हुए शामिल
Comments (0)