CG NEWS : गरियाबंद...प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है हर दूसरे दिन कोई ना कोई सड़क हादसे की खबर सामने आ जाती है। ऐसे में गरियाबंद जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जिसमें घटारानी घूमने गए ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एकहादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण घटारानी में झरने और मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। तभी फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पास उनकी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर करीब 40 आगे में 5 लोग सवार थे। ढलान से उतरते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 17 वर्षीय भगवतीन की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: CG NEWS : बेवजह घूमने वालों की हुई धरपकड़, आधी रात सड़कों पर वाहनों की चेकिंग....
Comments (0)