छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो गयी है। विधानसभा सत्र के चौथे दिन छत्तीसगढ़ विद्युत शुल्क संशोधन विधेयक 2022 को सदन में पास किया गया। इस विधेयक के पारित होने से आम घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर गैर घरेलू और उद्योगों के भी ऊर्जा प्रभार की दरें बढ़ायी गयी है।
ऊर्जा शुल्क में 3 से 7% की वृद्धि की गई
छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी होने जा रही है विधानसभा में बकायदा छत्तीसगढ़ विद्युत शुल्क संशोधन अधिनियम को पारित कर दिया गया है इस विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर होने पर छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो जाएगी इस कानून के जरिये ऊर्जा शुल्क में 3 से 7% की वृद्धि की गई है।
बिल में मामूली बढ़ोत्तरी होगी
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इस विधायक पर चर्चा के दौरान कहा कि इस कानून को 1996 -1997 में अधिसूचित किया गया था। वर्ष 2012- 2013 में इसका अनुपातिकरण हुआ। अब 10 साल बाद इसके फिर से अनुपातिकरण की जरूरत थी। सीएम ने कहा कि इससे बिजली उपभोक्ताओं के बिल में मामूली बढ़ोत्तरी होगी।
चर्चा के दौरान विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई
वहीं इस विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई। विपक्ष के नेताओ ने सरकार पर बिजली महंगी करने का आरोप लगाया। विपक्ष की ओर से सदन में अजय चंद्रकार ने कहा कि सरकार टैरिफ बढ़ा रही है, तो इससे जनता के ऊपर भार नहीं बढ़ेगा,महंगाई नहीं बढ़ेगी,यही काम जब दिल्ली की सरकार करती है तो जनता के ऊपर भार पड़ता है।
ये भी पढ़े- गो फर्स्ट एयरलाइंस दे रहा है खास ऑफर, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्री मील और सीट का फायदा
घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का झटका दिया जा रहा है
प्रदेश में अप्रेल 2022 में ही बिजली की दरें 2.31 फीसदी महंगी की गई थी। वहीं अब विद्युत शुल्क संसोधन अधिनियम के जरिये ऊर्जा प्रभार बढ़ाकर एक बार फिर घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का झटका दिया जा रहा है। सदन में विपक्ष ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई, अब देखना सड़क पर आंदोलन को लेकर विपक्ष की क्या रणनीति रहती है।
Comments (0)