रायगढ़ - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने मनाया जश्न। (CG BUDGET) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने की घोषणा की जिसके बाद सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर डांस करते हुए जश्न मनाते हुए सीएम भूपेश बघेल के इस फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की (CG BUDGET) ।
हम सीएम के फैसले का हार्दिक स्वागत करते हैं
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने कहा कि, हम इतने दिन से प्रयास कर रहे थे। हालांकि हमारी पूरी की पूरी मांगे पूरी नहीं हुई, किंतु हमें कुछ तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है। जिसका हम स्वागत करते हैं और हम आज बहुत खुश हैं। हमारी सभी टीम की इतनी मेहनत के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री ने हमारी मांग को स्वीकार किया और बजट भाषण में प्रावधान रखते हुए हमारी मांगों को स्वीकार किया। इसके लिए हम सीएम के फैसले का हार्दिक स्वागत करते हैं।
बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10000 रुपए और सहायिकओं के लिए 5000 रुपए मानदेव का प्रावधान है
आपको बता दें कि, बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10000 रुपए और सहायिकओं के लिए 5000 रुपए मानदेव का प्रावधान है। इस संबंध में आज आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने धरना स्थल पर एक-दूसरे को मीठा खिलाते हुए गाना गाकर डांस किया और एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए जश्न मनाया।
मुख्यमंत्री को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रांतीय अध्यक्ष अनीता नायक ने बताया कि, इस फैसले से बहुत खुश हैं और आज आप इस खुशी को देख सकते हैं। तमाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ओं के चेहरे पर खुशी देखी गई और धरना स्थल पर ही होली मनाते हुए जश्न मनाया गया। इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
ये भी पढ़ें - MP NEWS : जल योद्धा पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं की सीएम शिवराज सिंह ने की खूब प्रशंसा
Comments (0)