रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इसके बाद धमाका हुआ और देखते ही देखते 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। यह पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा - तफरी मच गई। धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। भीषण आग की घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में CSPDCL ट्रांसफार्मर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई।
Comments (0)