कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लग चुका है। कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरें गलत निकली। जिसके बाद एमपी कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया।
न्याय यात्रा में कमलनाथ भी होंगे शामिल
प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि एमपी में ये यात्रा 2 मार्च से शुरू होगी। राहुल एमपी में यात्रा के दौरान अग्निवीरों,पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों से मुलाकात करेंगे। राहुल की न्याय यात्रा में कमलनाथ भी शामिल होंगे।
बता दें आज पीसीसी में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसके लिए राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है, आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
जो रीति नीति नहीं मानता, वो जा सकता है
राहुल की प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा भी की जायेगी।इस बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इस दौरान कांग्रेस छोड़ने वालों पर सख्त हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस की रीति नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है।
Comments (0)