आज देशभर में रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है (Indore News)। शहर के पटैल नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल मंदिर की बावड़ी धंसने से 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। मंदिर में हवन करने पहुंचे थे श्रद्धालु।
हवन के दौरान हुआ हादसा
रामनवमी के अवसर में बेलेश्वर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए इकट्ठा हो गए थे। उसी वक्त हवन के दौरान बावड़ी के ऊपर की छत अचानक ढह गई और लगभग 25 लोग बावड़ी में गिर गए। जानकारी के अनुसार बावड़ी 40 फीट गहरी है, उस पर लोहे की जाली लगी हुई थी। लोहे की जाली पर स्लैब डालकर इसका निर्माण किया गया था। हवन के दौरान बावड़ी की छत पर ज्यादा लोगों के होने से जाली टूट गई और हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान (Indore News)
घटना की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले में तुरंत संज्ञान ले लिया है। उन्होंने इंदौर के कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैया राजा टी. और कमिश्नर मकरंद देउस्कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए है। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार घटना पर नजर बनाए हुए है।
राहत बचाव अभियान जारी
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने 108 और रेस्क्यू टीम को फौरन सूचित कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ओर लोगों ने रस्सी की मदद से कई लोगों को बाहर निकाल लिया है। अब तक 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। अभी भी 9 लोगों के और फंसे होने की आशंका है। साथ ही प्रशासन ने गोताखोरों को भी बचाव कार्य के लिए बुला लिया है।
Comments (0)