कथा प्रवक्ता आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज ( Acharya Aniruddhacharya ) के मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। इसके साथ ही इस पत्र में उन्हें (Acharya Aniruddhacharya) और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
पहले भी मिल चुकी है Acharya Aniruddhacharya को धमकी
आपको बता दें कि, इससे पहले भी महाराज ने पुलिस को कई बार उनके मोबाइल पर धमकी मिलने की सूचना दी हैं। वहीं आचार्य अनिरुधाचार्य की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी हैं।
पत्र में लिखा आश्रम को बम से उड़ा देंगे
आपको बता दें कि, पत्र में लिखा है कि, हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे। इसके अलावा महाराज से एक करोड़ रुपये की मांग की है। पत्र लिखने वाले की जगह भारत का एक आतंकी संगठन लिखा है। आगे इस पत्र में यह भी लिखा है कि, आचार्य के परिवारजनों पर आतंकियों की लगातार नजर है। जब इंदौर में वह (अनिरुधाचार्य महाराज ) कथा सुना रहे होंगे तो उन्हें परिवारवालों के बारे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है।
मध्यप्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे
पत्र में आगे लिखा गया है कि, तुम कहां जाते हो, तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं, हमें सब जानकारी है। मध्यप्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे और जिसमें तुम्हारे साथ 40 से 50 लोगों की मौत होगी तो पूरे देश में तुम्हारी बदनामी हो जाएगी। धमकी भरे पत्र में आगाह किया गया है कि अगर पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया तो अंजाम ठीक नही होगा।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा संत कालोनी स्थित कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज के गौरी गोपाल आश्रम के ऑफिस में बंद लिफाफा रख दिया। जब आश्रम के कर्मचारियों ने लिफाफा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें - Canada में एक बार फिर हुई हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे
Comments (0)