एमपी के अलग-अलग शहरों में गरज-चमक के साथ रुक-रुककर (MP WEATHER FORECAST)बारिश होने का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे (MP WEATHER)तक जबलपुर में 13.4, सिवनी में सात, सतना में छह, नर्मदापुरम में छह, धार में तीन, बैतूल में दो, मंडला में दो, रतलाम में दो, छिंदवाड़ा में एक, मलाजखंड में 0.3, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई। भोपाल में भी बूंदाबांदी हुई।
इन जिलों में बारिश होने की संभावना (MP WEATHER FORECAST)
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रतलाम में दर्ज किया गया। शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में एवं खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, आगर जिले में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। हालांकि अब दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इससे वातावरण में उमस भी बढ़ेगी।
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में मध्यप्रदेश पर एक द्रोणिका बनी हुई है। हरियाणा के दक्षिणी भाग पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में ईरान के पास बन गया है। इन तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने के अलावा हवाओं का रुख भी लगातार दक्षिणी बना हुआ है।इस वजह से वातावरण में नमी आ रही है। इससे गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।
READ MORE:Foods For Healthy Heart: दिल को रखना चाहते हैं स्वस्थ, तो इन फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल
Comments (0)