धार के भोजशाला में आठवें दिन भी ASI की टीम सर्वे के लिए सुबह 6.11 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। शुक्रवार का दिन होने की वजह से सर्वे की टीम सुबह जल्दी पहुंची है। आज भी दिनभर सर्वे जारी रहेगा। ASI टीम के साथ हिंदू पक्ष की ओर से याचिकाकर्ता आशीष गोयल, गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी भोजशाला में दाखिल हुए।
धार के भोजशाला में आठवें दिन भी ASI की टीम सर्वे के लिए सुबह 6.11 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। शुक्रवार का दिन होने की वजह से सर्वे की टीम सुबह जल्दी पहुंची है।
Comments (0)