MP News: भोपाल के निकट सीहोर जिले में पिछले माह पंडित प्रदीप मिश्र की कथा में मची अफरातफरी से उज्जैन की आयोजना समिति ने सबक ले लिया है। अब उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान रुद्राक्ष नहीं दिया जाएगा। सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्र की कथा उज्जैन में चार फरवरी से शुरू होगी। कथा मुल्लापुरा बड़नगर रोड पर आनंद अखाड़ा के सामने होगी। इस कथा के दौरान ही रुद्राक्ष दिया जाना था, लेकिन सीहोर में हंगामे के चलते आयोजन दल ने तय किया है कि अब कथा के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा।
देशभर से आते हैं लाखों भक्त (MP News)
पंडित प्रदीप मिश्रा के देश भर में लाखों अनुयायी हैं। उनकी कथा सुनने के लिए देश भर से लाखों भक्त आते हैं। कार्यक्रम के आयोजन दल ने एक विशाल पंडाल बनाया है। वही समिति के सदस्य हर चीज को बड़े पैमाने पर तैयार कर रहे हैं।
उज्जैन प्रशासन ने बिठाई बैठक
फरवरी महीने में 16 तारीख से 22 तारीख तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान काफी अव्यवस्थाएं हुई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों सामना करना पड़ा था। सीहोर के हालात देखते हुए उज्जैन प्रशासन ने आयोजन समिति के साथ बैठक (MP News) की थी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने समिति के प्रतिनिधियों के साथ समीक्ष बैठक की और आयोजन समिति सदस्यों से कहा कि संपूर्ण आयोजन का प्रजेंटेशन तैयार कर, जिसमें नक्शे, लोकेशन आदि उपलब्ध कराएं। आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, पेयजल के इंतजाम, शौचालय आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाए।
कांग्रेस आज मना रही ‘लोकतंत्र सम्मान दिवस’, kamalnath ने मांगा जनता का साथ
Comments (0)