VD Sharma - पीसीसी चीफ कमलनाथ के मदिरा प्रदेश कहने वाले बयान पर अब प्रदेश की सियासत में गर्माहट आ गई हैं। बीजेपी लगातार कमलनाथ पर हमलावर है। बीजेपी के तमाम नेता कमलनाथ पर निशाना साध रहे हैं। सीएम शिवराज के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने भी कमलनाथ को आड़े हाथों लिया। वीडी शर्मा ने कहा कि, कमलनाथ ने प्रदेश के साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है।
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है - VD Sharma
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक जिम्मेदार व्यक्ति, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के अध्यक्ष का यह बयान देना कि, मध्य प्रदेश मंदिरा प्रदेश है। यह मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है। पूरे मध्यप्रदेश को उन्होंने ठेस पहुंचाई है, इसलिए मैं उनके इस बयान की आलोचना करता हूं और कमलनाथ ने साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है, उसकी माफी भी उन्हें मांगनी चाहिए।
अहाते बंद की गई यह सरकार का फैसला स्वागत योग्य है
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश के अंदर हमारी सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि, समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ और देश के कई प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकर जो सुझाव आए हैं उसके आधार पर नीति बनाई हैं। उन्होंने कहा कि, आप मुझे बताइए अहाते बंद कर दिए गए पूरे मध्यप्रदेश के अंदर, यह स्वागत योग्य कदम में या आलोचना का कदम है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी
वीडी शर्मा ने शिवराज सरकार की पीठ थपथपाकर कहा कि, सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाएं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह सामान्य घटना नहीं है। दुकानों पर आप शराब नहीं पी सकते। मंदिर, कॉलेज, स्कूलों ऐसे स्थानों से 100 मीटर दूर होगी शराब की दुकानें। यह जो ऐतिहासिक कदम सरकार ने उठाया है। जनता इसको एप्रिशिएट कर रही है। एक पर फिर वीडी शर्मा ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि, जिस प्रकार से कमलनाथ जी ने साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है। यह निंदनीय है और मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।
ये भी पढ़ें - CM Shivraj Singh : मदिरा प्रदेश कहने पर कमल नाथ पर बरसे सीएम शिवराज, किया पलटवार- बोले – आप हमारा विरोध करें, प्रदेश का नहीं
Comments (0)