एमपी की राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। दरअसल, संदेशखाली में महिलाओं के साथ उत्पीड़न की ख़बर के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मामले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां को लेकर ममता सरकार को घेर रही है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद पुतला दहन किया गया। इस दौरान सुमित पचौरी ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर कई आरोप लगाए हैं। सुमित पचौरी के अलावा इस दौरान भोपाल की महापौर मालती राय समेत कई महिला कार्यकर्ता शामिल रही।
टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया।
Comments (0)