मध्य प्रदेश इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव का असर राज्य की सभी पार्टियों पर साफ दिखाई दे रहा है, सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के लिए नई घोषणा की है। अपनी इस घोषणा में सीएम शिवराज ने कहा कि वो राज्य के सभी गांवों में सीएम राइज स्कूल बना रहे है।
4 गांवों में स्कूलों का निर्माण किया जा रहा
सीएम शिवराज रविवार को सीहोर के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो प्रदेश के सभी गांवों में सीएम राइज स्कूल बना रहे है। एक सीएम राइज स्कूल को बनाने में 40 करोड़ रुपये खर्च आएगा। ये स्कूल अभी सभी गांवों में नहीं बन रहे हैं। फिलहाल 4 गांवों में इन स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की तरह इस स्कूल में भी हाई फेलिसिलिटी सुविधा बच्चों को मिलेगी। जैसे छात्रों को ले जाने और ले आने के लिए स्कूल बस होगी। ये स्कूल लैब, लाइब्रेरी, गाउंड और स्मार्ट क्लास जैसी हाई टेक सुविधाओं से लैस होंगे।मामा को फिर से सीएम बनना चाहिए या नहीं?
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही सीएम शिवराज ने महाकाल लोक के फेज 2 का उद्घाटन किया था। इसके अलावा उन्होंने लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की हर महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये भेजे हैं। कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद सीएम शिवराज चौहान ये राशि बढ़ा सकते हैं। हाल ही में सीएम शिवराज आदिवासी बहुल क्षेत्र डिंडौरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता से एक बड़ा सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि क्या मामा को फिर से सीएम बनना चाहिए या नहीं? सीएम के इस सवाल के जबाब में जनता ने भी जोरदार समर्थन दिया।Read More: चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले पन्ना ,कटनी और बैतूल को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात
Comments (0)