CG NEWS : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं दिनांक एक मार्च 2024 से आयोजित की जा रही है। रायपुर जिले में 150 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं कक्षा दसवीं में दर्ज संख्या 18525 एवं 12वीं में दर्ज संख्या 13 122 है इन परीक्षाओं की सतत निगरानी हेतु जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जिला स्तर पर दो दलों का गठन किया गया है। एवं प्रत्येक विकासखंड से एक-एक उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक महिला अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा परीक्षा वर्ष 2024 के सफल संचालन हेतु जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। इस कंट्रोल रूम हेतु प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो परीक्षा तिथियां में परीक्षा केन्द्रो एवं निरीक्षण दलों से प्राप्त सूचना एवं परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी मंडल कार्यालय के फोन नंबरों पर देंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी परीक्षा तिथि अनुसार प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केदो का सतत निरीक्षण करेंगे एवं प्रतिदिन निरीक्षण किए गए परीक्षा केन्द्रो की जानकारी जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।
MP/CG
Comments (0)