केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल (CM Baghel) ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने (CM Baghel) कहा कि, इस समय देश के हालतों से सभी लोग वाकिफ हैं। राहुल जी के खिलाफ केंद्र पूरी ताकत लगा चुकी है।
हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे - CM Baghel
केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, राहुल, सोनिया जी को परेशान करने के लिए नेशनल हेराल्ड का मामला उठाया जाता है। उन्हें लगातार पेशी पर बुलाया जा रहा है। केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे।
राहुल गांधी से घबरा गई है मोदी सरकार
सीएम भूपेश बघेल यही नहीं रुके उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि, लोकसभा को अब सत्ता पक्ष के लोग नहीं चलाने दे रहे हैं। राहुल गांधी ने सिर्फ 3-4 सवाल सरकार से पूछा था, लेकिन उससे भी केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है। राहुल गांधी को घेरने और परेशान करने की कोशिश लगातार की जा रही है।
बीजेपी केवल 2-3 लोगों के बारे में ही
सीएम ने कहा कि, राहुल गांधी पूरे देश और किसान, मजदूर, गरीबों के बारे में सोचते हैं और बीजेपी केवल 2-3 लोगों के बारे में ही। केंद्र की मोदी सरकार कई तरह से राहुल गांधी को दबाने का प्रयास कर रही हैं। हम डरने वाले नहीं हैं, हमें हमारे देश की न्यायालय पर पूरा विश्वास है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, जो लोग कांग्रेस मुक्त देश देखने का सपना देख रहे थे, उन लोगों की उलटी गिनती शुरु हो गई हैं।
अडानी के बहाने पीएम पर निशाना
सीएम बघेल ने एक बार फिर अडानी मामले को लेकर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि, देश का सबसे अमीर व्यक्ति एक रिपोर्ट से कैसे 2 महीने के भीतर 20 नंबर पर आ जाता है। केंद्र की बीजेपी सरकार अडानी को संरक्षण देने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें - MP Politics: कमलनाथ का भाजपा पर वार कहा- मोदी सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध षड्यंत्र की सभी हदें पार कर दीं
Comments (0)