आज यानी की रविवार देश की PM मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन समेत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की सौगात देने के अवसर पर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में पीएम की जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली और समृद्धशाली भारत का निर्माण हो रहा है, पीएम जी के नेतृत्व में आज भारत का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ रहा है। यह सम्मान हर भारतवासी का है।
पीएम के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है
सीएम शिवराज सिंह ने आगे अपने इस संबोधन में कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ मध्य प्रदेश के भी 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। पीएम को धन्यवाद देता हूँ कि, उनके नेतृत्व में देश और मप्र में विकास की गंगा बह रही है। मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए रेल मंत्री को भी धन्यवाद।
प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह खजुराहो से है
वही, एमपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ खजुराहो को भव्य रेलवे स्टेशन की सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों की ओर से पीएम का अभिनंदन करता हूँ। खजुराहो वर्ल्ड आइकॉनिक सिटी होने के साथ पूरे विश्व में पहचाना जाता है। आज 260 करोड़ की लागत से खजुराहो में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। वीडी शर्मा ने कहा कि, सौभाग्य से आज हम इसके साक्षी बन रहे हैं, प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह खजुराहो से है।
Comments (0)