CG Budget 2023 - छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। (CG Budget 2023) सत्र के पहले ही दिन हंगामा ऐसा बरपा की नये राज्यपाल को अपना पहला बजट अभिभाषण भारी शोर-शराबे के बीच ही शुरू करना पड़ा और अभिभाषण खत्म होते तक हंगामा जारी रहा।
बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई
छत्तीसगढ़ विधान सभा मे बजट सत्र की शुरुआत में ही हंगामा देखने को मिला है। बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप था कि, राज्य सरकार राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट गई है तो क्या सदन के अंदर अभिभाषण को राज्य सरकार मानेगी। मामले में पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस हुई।
पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया
हालांकि पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया। राज्यपाल ने अभिभाषण में करीब 24 मिनट का समय लिया। अभिभाषण के बाद आसंदी से कुछ ऐसी घोषणाएं की जो विधानसभा में शायद पहली बार होगी। आसंदी ने बजट सत्र के दौरान दस दिन ऐसे चुने है जिसमे 10 दिनों तक सदन की कार्यवाही बिना भोजन अवकाश के शाम 7 बजे तक चलेगी। इधर विपक्ष राज्यपाल के अभी भाषण को लेकर सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहा है।
सत्ता पक्ष ने सदन के अंदर विपक्ष के हंगामे को दुखद बताया
इधर सत्ता पक्ष ने सदन के अंदर विपक्ष के हंगामे को दुखद बताया है। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि, महामहिम के अभिभाषण में छत्तीसगढ़ आने वाले विकास का प्रतिबिंब दूर से ही दिखाई दे रहा है। सत्तापक्ष ने विपक्ष को अपनी गरिमा को ध्यान में रखने की नसीहत दी है साथ ही कहा है कि राज्यपाल संबैधानिक प्रमुख होने के साथ विधानसभा के भी प्रमुख है।
आने वाले दिनों में हंगामा ऐसे ही बरपेगा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का आगाज हो चुका है। जैसा अंदेशा था ठीक वैसे ही सत्र के आगाज से सदन के अंदर हंगामा देखने मिला है। इस बार हंगामे का कारण रहा राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण। बजट सत्र के आगाज ने बता दिया है कि, आने वाले दिनों में हंगामा ऐसे ही बरपेगा।
ये भी पढ़ें - MP Budget 2023 : मनोरंजन और झूठ का बजट – कमलनाथ
Comments (0)