Bhopal: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब भोपाल (Bhopal Station) का मुख्य स्टेशन भी आधुनिक सुविधाओं से लेस हो गया है। रविवार से आमजन को भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग की सौगात मिल गयी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 17 करोड़ रुपए की लागत से यह बिल्डिंग बनी है ।
इस बिल्डिंग में यात्रियों को इस बिल्डिंग में कई सुविधाएं भी मिलेंगी। नई बिल्डिंग में होटल, बेबी फीडिंग रूम, रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एस्केलेटर भी बनाये गये हैं। नई बिल्डिंग में कई सारी कमर्शियल एक्टिविटीज होंगी। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए एक किड्स जोन भी तैयार किया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के खिलौने मौजूद हैं। यहां बच्चे एंजॉय कर सकते हैं, इसका किराया 20 मिनट के लिए 80 रुपए रहेगा।
फोर व्हीलर पार्किंग शिफ्ट
रेलवे ने नई बिल्डिंग (Bhopal Station) में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर पार्किंग को भी शिफ्ट कर दिया है। यह पार्किंग अब नई बिल्डिंग और जीपीओ के बीच में रहेगी। यात्री अब प्लेटफॉर्म-1 की मुख्य सड़क से सीधे गेट से अंदर आते ही वाहन पार्क कर सकेंगे। पार्किंग से सटे दरवाजे से सीधे बिल्डिंग में प्रवेश कर सकेंगे।
प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए तीन द्वार
नई बिल्डिंग से प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए तीन द्वार बनाये गये है । इसमें एक द्वार किड जोन की तरफ से एस्केलेटर से होते हुए। दूसरा द्वार टिकट काउंटर के सामने से और तीसरा द्वार बिल्डिंग के दूसरे छोर से होगा। यह रास्ता फर्स्ट फ्लोर से आने वाले यात्रियों के लिए होगा। इसके अलावा स्टेशन पर एक वीआईपी गेट भी है जो जीआरपी थाने के पास से है।
स्टेशन पर दिखेगी म.प्र की झलक
भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) की नई बिल्डिंग में कई तरह के आर्ट पीस भी तैयार किए गए है। जिसमें प्रदेश के टाइगर्स के अलवा मध्य प्रदेश के साँची स्पूत, बिडला मंदिर और खजुराहो के मंदिरो की झलक भी शामिल है। यह आर्ट पीस स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर तैयार किए गए हैं।
Written By- Aamir Khan
Read More- MP NEWS: मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स की हड़ताल और राज्य सरकार का रूख कितना जायज
Comments (0)