Raipur: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में (CG News) अनियमित कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। प्रदेश सरकार को लेकर उनमें जोरदार आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि इसी आक्रोश के चलते अनियमित कर्मचारी 12 मार्च को राजधानी रायपुर में अनियिमित सभा करने जा रहे है। इस सभा में बड़ी संख्या में अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे।
12 मार्च को रायपुर में करेंगे सभा
छत्तीसगढ़ सरकार के अंतिम बजट में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों की पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग-ठेका बंद के संबंध में किसी प्रकार के घोषणा नहीं करने से आक्रोशित है। जिसके चलते अनियमित कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि बजट में उनके लिए कोई भी घांषणा न होने से सरकार अनियमित कर्मचारियों को आंदोलन करने मजबूर कर रही है। अनियमित कर्मचारियों ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली अनियमित सभा में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
मांगे पूरी नही होने पर आक्रोश
अनियमित कर्मचारियों (CG News) ने बताया कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया। इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया। वर्ष 2019 में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि इस वर्ष किसानों के लिए है। आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। वचन से हम काफी आशान्वित थे। सरकार द्वारा अपनी अंतिम बजट में इन वर्गों के अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार का प्रावधान न कर इनके अधिकारों एवं सपनों को कुचले का काम किया है।
कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में!
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अनियमित कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष जारी रखेगा। इस क्रम में 12 मार्च 2023 रविवार को धरना स्थल नवा रायपुर में “अनियमित सभा” का आयोजन कर रहा है, जिनके माध्यम से अपनी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगा एवं आगामी समय में आन्दोलन को गति देने समग्र चर्चा किया जाएगा।
Read More- Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने परिवार संग मनाया होली का त्यौहार, ट्वीट कर दी बधाई
Comments (0)