एमपी के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह राजधानी भोपाल पहुंच गए है। वे यहां विधायक और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक लेंगे। कमलनाथ एपिसोड के बाद पहली बार विधायकों की बैठक होगी। भोपाल पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान भंवर सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च से शुरू होगी। एमपी कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि, सभी विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है, आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे करेंगे। बैठक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा में सहभागिता पर चर्चा करेंगे। राहुल की प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा भी की जायेगी।
बैठक में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ। कांग्रेस छोड़ने वालों पर सख्त हुए जितेंद्र सिंह। कांग्रेस छोड़ने वालों पर जितेंद्र सिंह का बयान। जो कांग्रेस की रीति नीति नही मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है।
Comments (0)