मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने जा रहा है। रुद्राक्ष महोत्सव के तहत 7 से 13 मार्च तक रुद्राक्ष वितरित होंगे। इस बीच इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर जाने का रास्ता डायवर्ट रहेगा। भोपाल-इंदौर के यात्री अगर भूल से भी सीहोर रोड पहुंच गए तो वो जांम में फंस सकते हैं। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पिछले साल की तुलना में सीहोर में 15 घंटे तक जाम में हजारों वाहन न फंसे रहें, इसके लिए भोपाल-इंदौर का पूरा ट्रैफिक बदला गया है। आज से बदला गया ट्रैफिक रूट महोत्सव के समापन तक जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने जा रहा है। रुद्राक्ष महोत्सव के तहत 7 से 13 मार्च तक रुद्राक्ष वितरित होंगे।
Comments (0)