भोपाल में टेलीकॉम कारोबारी के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट कर फायरिंग की। यह मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक फरियादी देवेश ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामले को लेकर 420 का प्रकरण दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।
आरोपियों ने पुलिस पर भी किया हमला
गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात जब फरियादी के साथ पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर 4 से 5 राउंड फायरिंग की। आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला किया। इस मामले में पुलिस ने अश्वनी शर्मा, सोनू पचौरी, प्रतीक जोशी व उनके अन्य पांच साथियों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने दो आरोपी अश्वनी शर्मा और प्रतीक जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी सोनू पचौरी फरार है। इसके अलावा अन्य की भी पुलिस तलाश कर रही है।मामले में दर्ज की गईं दो FIR
इस मामले में टीटी नगर एसीपी सी.एस.पांडे ने बताया कि दो एफआईआर दर्ज की गई है। पहली क्राइम ब्रांच की तरफ से 353, 332,147,149,186, 224, 225 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी एफआईआर फरियादी की तरफ से 307,147,148,149, 294 और 323 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।Written By: Rajesh Saxena
Read More: राहुल गांधी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत पर कमलनाथ ने जताई खुशी
Comments (0)