CG NEWS : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने दो घंटे के राजधानी प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। सात जुलाई को रायपुर दौरे के दौरान वे 6400 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ ही नई रेलवे लाइन की भी सौगात देंगे। परिवहन मार्गों के उन्नयन से वनांचल क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार होगा साथ ही अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ का बेहतर परिवहन संपर्क स्थापित हो सकेगा।
कोयला खदानों को परिवहन की सुविधा प्रदान
जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ की 33 किमी. लंबी चार लेन वाली सड़क पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा जगदलपुर के निकट स्थित इस्पात संयंत्रों के लिए कच्चे माल तथा तैयार उत्पादों की आवाजाही में सहायक सिद्ध होगा। एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली 4- लेन सड़क का लोकार्पण होगा। यह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा। आसपास के क्षेत्रों में स्थित कोयला खदानों को परिवहन की सुविधा प्रदान करके कोयले की आवाजाही को बढ़ावा देगा।
रायपुर-विशाखापट्नम कारीडोर पर तीन नई सड़क
6-लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कारीडोर पर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें एनएच-130 पर 43 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास, एनएच-130 पर 57 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले सरगी-बसनवाही और एनएच-130 पर 25 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले बसनवाही-मारंगपुरी मार्ग का विकास शामिल हैं। इस परियोजना में 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग भी परियोजना का प्रमुख घटक है।रायपुर-खरियार, केवती-अंतागढ़ रेल लाइन
प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबे रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। साथ ही केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 290 करोड़ की लागत से बने 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन की शुरुआत होगी।कोरबा में 130 करोड़ का बाटलिंग प्लांट
130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले बाटलिंग प्लांट का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे। इंडियन आयल कार्पोरेशन कार्पोरेशन का यह बाटलिंग प्लांट कोरबा में स्थित है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को साइंस कॉलेज मैदान 10:45 बजे पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हेलीकॉप्टर पर सवार होंगे। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पीएम मोदी और सीएम बघेल एक किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।Read More: स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी। प्रदेश में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था
Comments (0)