MP Investor Summit: उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव यानी इन्वेस्टर समिट चल रही है। इसके पहले दिन के सत्रों की समाप्ति तक ही प्रदेश में बंपर निवेश आया है। पहले दिन के कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से भी बात की और कार्यक्रम की सफलता के बारे में जानकारी दी।
एक लाख करोड़ से अधिक इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आए
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में लगभग एक लाख करोड़ से अधिक इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आए हैं। 75,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा अडानी ग्रुप ने की है। प्रदेश में निवेश करने को लेकर उद्योगपतियों के अच्छे रूझान हैं। हमने उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। उज्जैन के साथ पूरा मध्य प्रदेश उद्योग नगरी बनेगा।
भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने समिट में कई विकास कार्यों और निवेश के भूमिपूजन और लोकार्पण किए है। आज के कार्यक्रम के मंच से एमएसएमई और स्टार्टअप सत्र में सीएम ने विभिन्न जिलों में 10064 करोड़ निवेश से स्थापित होने वाली 61 इकाईयों का लोकार्पण-भूमि पूजन किया। यहां 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने झाबुआ के मेघनगर, इंदौर के सांवेर, देवास, रायसेन के सांची, रीवा और नीमच में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और वहां लगने वाले उद्योग की जानकारी भी ली।
Comments (0)