Bhopal: आजादी से पहले भोपाल में बनाये गए अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (MP News) का नाम ऐशबाग से बदलकर पूर्व सांसद स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग के नाम पर रख दिया गया है। लेकिन हॉकी स्टेडियम अपने बदहाली के आंसू रो रहा है।
खिलाड़ी टूटी कुर्सी पर बैठने को मजबूर
भोपाल के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम ऐशबाग का नाम बदलकर भले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद स्वर्गीय कैलाश सारंग के नाम पर रख दिया हो लेकिन हॉकी स्टेडियम इन दिनों बदहाली से जूझ रहा है। स्टेडियम पूरी तरह से जर्जर हो चुंका है। इसका स्ट्रक्चर जगह-जगह से टूट रहा है। जर्जर स्टेडियम में खिलाड़ी खेलने को मजबूर हैं। यहां बैठने की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुंकि है।
खिलाड़ी टूटी कुर्सियों पर बैठने को मजबूर है। हाली में करोड़ों रुपये की लागत से नई टर्फ बिछाई गई है लेकिन अब वो भी खराब स्थिति में है। स्टेडियम में गंदगी का अंबार है। स्टेडियम के चारों तरफ पेवेलियन में कचरे का ढेर लगा हुआ है पार्किंग और पेयजल की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेडियम के हालात सालों से ऐसे ही बत्तर है स्टेडियम का नाम बदला गया है उम्मीद है अब स्टेडियम का उद्धार होगा।
स्टेडियम को नए क्लेवर में बनाया जा रहा है- मंत्री सारंग
वहीं इस मसले पर सरकार के मंत्री (MP News) व क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग से सवाल किया गया तो उनका कहना है की खेल विभाग और नगर निगम द्वारा स्टेडियम को नए क्लेवर में बनाया जा रहा है जिसका काम जल्द से जल्द पूरा होगा जबकि जमीनी हकीकत यह है कि स्टेडियम को नए सिरे से बनाने के लिए कोई काम नहीं चल रहा है।
ओबेदुल्ला कप हुआ करता था स्टेडियम की शान
गौरतलब है की इस स्टेडियम से कई खिलाड़ी (MP News) अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं जिन्होंने भोपाल का नाम रोशन किया है। ओबेदुल्ला कप इस स्टेडियम की शान हुआ करता था लेकिन फिलहाल अब यह स्टेडियम गुमनामी में नजर आ रहा है।
Written By- Shoaib Khan
Read More- Bhopal Station की नयी बिल्डिंग का लोकार्पण, स्टेशन पर मिलेगी कई आधुनिक सुविधाएं
Comments (0)