मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक दूसरे को घेरने की रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है। मप्र में 18 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को घेरने कांग्रेस आरोप पत्र लाने जा रही है (Congress Aarop Patra)। चुनाव मैदान में जाने से पहले सरकार को घेरने की रणनीति में कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
आरोप पत्र ला रही कांग्रेस (Congress Aarop Patra)
जनता की समस्याओं और मांगो के निराकरण के लिए कांग्रेस वचन पत्र तैयार कर रही है। तो वहीं कांग्रेस 18 साल से मप्र की सत्ता में काबिज रहने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी लाने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने में इसको जनता के बीच लाया जाएगा। आरोप पत्र समिति के सदस्य भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, आरोप पत्र को पंपलेट के रूप में छपवा कर लोगो को बांटा जाएगा। इसके साथ ही भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस आरोप पत्र भी तैयार कर रही है जो की तीन भागों में होगा। पहला भाग वित्तीय घोटालों का होगा, जिसमें 190 बिंदु होंगे। दूसरा भाग कुशासन पर केंद्रित होगा, जिसमें 100 बिंदु होंगे और वहीं तीसरे भाग कुप्रबंधन पर होगा जिसमें करीब 380 बिंदु शामिल।
उमा शंकर गुप्ता का बयान
कांग्रेस के भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लाने की रणनीति पर पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने पलटवार किया है। उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि, “भाजपा सरकार ने जनता के जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री निकाह विवाह योजना से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है।” उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने देश प्रदेश में 50 साल राज किया कांग्रेस के समय भ्रस्टाचार होते थे। कांग्रेस ने अपना अस्तित्व खो दिया है। जनता कांग्रेस को समझ गई है, इनके झूठी बातों में जनता नही आएगी।
Written By: Aamir Toshib
पीसी शर्मा का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ हनुमान भक्त और वही एमपी में ला सकते हैं रामराज्य
Comments (0)