रायपुर - ganesh chaturthi festival राम नगर स्थित कृष्ट ग्रीन हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया गया कृष्ट ग्रीन हाउसिंग सोसाइटी के महिलाओं के द्वारा पहली बार गणेश जी की प्रतिमा स्थापना की गई। जिसका मूल रूप से मिट्टी की प्रतिमा स्थापना कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखे। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की विसर्जन सोसाइटी के प्रांगण में ही किया जाएगा। जिससे वातावरण अनुकूल रूप से बने रहे जिससे कृष्ट सोसाइटी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़-विशाखापट्टनम रेल लाइन चार दिन ले बंद, मलबा हटाए के चलत हे काम
इस गणेश उत्सव समिति के संयोजक पूरनलाल अग्रवाल ने बताया की गणेश में शुरू से रूचि रही है। रायपुर के प्रसिद्ध रामसागर पारा गजानंद गणेश उत्सव समिति के संस्थापक भी है। गणेश और हनुमान जी शुरू से आस्था रही है पहली बार कृष्ट सोसाइटी में महिलाओं ने मिलकर संकल्प लिया है। की गणेश की प्रतिमा बैठना है। क्योकि यह के सोसाइटी वालो ने गणेश बैठाने के लिए मना का दिए थे। उस सोसाइटी में दशीय बुजुर्गों लोगो की गोल्ड मुंडी करके ग्रुप है। से सोसाइटी वालो ने सहयता मांगी तो हम सब आ पास में चर्चा करके जो सहयोग हम करेंगे। प्रतिवर्ष अनुसार जो गणेश उत्सव होता है। जो ज्यादा अच्छा और ज्यादा एकता से जितनी भीड़ देखने को मिल रहा है। कभी इतनी बीड़ देखने को कभी नहीं मिली है। कम बजट में बहुत अच्छा इंतजाम हुआ है। कल महाआरती है उसमे 56 भोग गणेश जी को लगाएंगे।Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़-विशाखापट्टनम रेल लाइन चार दिन ले बंद, मलबा हटाए के चलत हे काम
Comments (0)